मल्हनी के वैष्णो मंदिर से मुकुट समेत गहनों की हुई चोरी![]()
खेत में बढी चोरी की घटनाएं, खुलासे एक भी नहींसंकल्प सवेरा,जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में स्थित मां वैष्णो चौरा माता मंदिर से चोरों ने रात में मंदिर का दरवाजा तोड़कर मुकुट समेत कई गहने उठा ले गए। जिसकी सूचना मंदिर प्रभारी ने सुबह पुलिस को दी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मल्हनी बाजार में स्थित प्रसिद्ध मां वैष्णो चौरा माता मंदिर में पुजारी गुरुवार की रात में मंदिर बंद करके घर में सोने चला गया और जब सुबह उठकर मंदिर में पहुंचे तो देखा कि मंदिर के सभी दरवाजे टूटे हैं और जब अंदर जाकर पहुंचे तो देखा मां वैष्णो देवी के मूर्ति से चादी का मुकुट ,सोने की नथिया व बिंदिया , चांदी का हार व दान पेटी समेत कीमती सामान उठा ले गए ।जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी और बताया कि दो लाख से अधिक के गहनों की चोरी हुई है।
मंदिर के प्रभारी पुजारी सुरेंद्र कुमार अग्रहरी ने बताया कि मूर्ति पर सिंगार किए गए सभी गहने दान पेटी समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए हैं ।पुलिस को सूचना दे कर चोरों को पकड़ने की मांग की गई है ।बता दें कि इसके पूर्व भी मल्हनी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके अभी तक खुलासे भी नहीं हुए हैं। मल्हनी बाजार के लोगों का कहना है कि मल्हनी बाजार में चोरी की काफी घटनाएं बढ़ चुकी हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।












