जेडी ने करंजाकला स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया
डिलीवरी कक्ष में मिली खामियां जताई नाराज़गी
ड्रेस कोड मे ना होने पर आशा को लगाई फटकार
जौनपुर,संकल्प सवेरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में स्वास्थ्य विभाग की जनरल डायरेक्टर अंशु सिंह ने औचक निरीक्षण किया। और डिलीवरी कक्ष में खामी मिलने पर नाराजगी जाहिर किया। आशा को ड्रेस में ना करने के कारण फटकार लगाई ।
वाराणसी मंडल स्वास्थ्य विभाग की जनरल डायरेक्टर अंशु सिंह करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची, उन्होंने इमरजेंसी मेडिसिन सुई स्टोर रूम,स्टॉकरूम , मेडिसिन रजिस्टर, स्टॉक बुक का निरीक्षण किया। और इसके साथ जनवरी से अब तक कितने मरीज भर्ती होने की जानकारी ली जिसमें 87 फीसदी मरीजों की भर्ती उपचार पायी, जिसमें जेडी ने खुशी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों को प्रोत्साहित किया। इसके बाद डिलीवरी विभाग में पहुंची ।
डिलीवरी कमरे की साफ-सफाई पानी व्यवस्था, डिलीवरी बिस्तर, दवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। खामियां मिलने पर नाराजगी जताई । इसके अलावा आशा माधुरी यादव को ड्रेस में नहीं थी ।
जिसे फटकार लगाई और ड्रेस मे आने का अस्पताल नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य कर्मी धीरज मिश्रा अनुपस्थित मिला। जाँच में सीएल लेने की जानकारी मिली। इस अवसर पर एसीएमओ संतोष जायसवाल, डॉ योगेश सिंह ,सत्यलाल यादव, अर्चना पांडे मौजूद रहे।












