संकल्प सवेरा, जौनपुर। कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार के साथ आमजन और समाजसेवी भी आगे रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों-सांसदों और मंत्रियों से सीएचसी-पीएचसी को गोद लेने की अपील की थी, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार सीएचसी को गोद लिया है।
इनमें दो गोरखपुर की, एक वाराणसी और एक अयोध्या की है। मुख्यमंत्री की अपील के बाद जौनपुर के समाजसेवी जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष गौरव सेठ ने जिला महिला चिकित्सालय को गोद लिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले महिला अस्पताल को आधुनिक तकनीकों से लैस कर देंगे ताकि जिलावासियों को इलाज के लिए दर-बदर भटकना न पड़े।
उन्होंने कहा कि यहां की समस्त समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास करूंगा महिला अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ होने से ग्रामीणों को अन्य जिलों जैसे वाराणसी या लखनऊ का दौड़ भाग नहीं करना पड़ेगा।












