गौराबादशाहपुर। जेसीआई संस्था द्वारा रविवार की शाम 115 असहायों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखी।
बता दें कि सहयोग रूपी कार्यो से जाने जानी वाली संस्था जेसीआई ने रविवार शाम को धर्मापुर क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया में कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा, जिसमे जेसीआई संस्था के मंडलाध्यक्ष राधे रमन जायसवाल व उनकी टीम द्वारा ग्राम सभा के 115 असहायों को कंबल वितरण किया गया।
कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जेसीआई के मंडलाध्यक्ष राधे रमन जायसवाल ने कहा कि इस भीषण गलन और ठंड में किसी पात्र व्यक्ति को उसका हक उस तक पहुच जाए यही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का यही प्रयास रहता है कि सामाजिक कार्यो और असहायों के मदद के लिए सदैव खड़ी रहेंगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान जय प्रकाश राय, जेसी धर्मेन्द्र सेठ, जेसी रमेश श्रीवास्तव, जेसी संजय गुप्ता, जेसी दिलीप सिंह, जेसी प्रदीप सिंह, जेसी दीपक वाधवा, जेसी विशाल तिवारी, जेसी आशुतोष जायसवाल, जेसी हाफिज शाह, पंकज राय, राम मूरत यादव, बबलू पाठक, लकी यादव आदि उपस्थित रहे।