जौनपुर के रवि सिंह का आईपीएल में चयन
जौनपुर, संकल्प सवेरा। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के खिलाड़ी रवि सिंह का चयन आईपीएल के लिए हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने 95.95 लाख रुपये में उनका चयन किया है। रवि सिंह का आईपीएल में चयन जिले के लिए गौरव का विषय बन गया है। कॉलेज के प्राचार्य ने उनके सुखद भविष्य की कामना की है। रवि सिंह वर्तमान में रेलवे विभाग में सेवारत हैं। उन्होंने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में अध्ययन के दौरान क्रिकेट के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज और जनपद का नाम रोशन किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि मऊ जिले के इमिलिया गांव निवासी रवि सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह ने वर्ष 2021 में महाविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की थी। उनकी यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। यदि प्रतिभा को सही मार्गदर्शन, अनुशासन और अवसर मिले तो ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा जा सकता है।
उनकी इस सफलता के पीछे मोहम्मद हसन क्रिकेट अकादमी के वरिष्ठ कोच मोहम्मद शफीक किरमानी और पूरी प्रशिक्षण टीम के सतत मार्गदर्शन और सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।















