महाकुंभ भगदड़ में जौनपुर की सास-बहू की मौत
संकल्प सवेरा। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन स्नान के दौरान मची भगदड़ में जौनपुर की 2 महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में एक मां-बेटी की जोड़ी भी शामिल है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के साथ गई थी संगम तट
मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ मेले में मंगलवार की देर रात में महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जौनपुर के मड़ियाहू तहसील के इटाएं बाजार के बगल पूरवा गांव की रहने वाली रामपति देवी (पत्नी धर्मराज राजभर) और रीता देवी (पत्नी पंकज राजभर) संगम तट पर मौनी अमावस्या स्नान के लिए परिजनों के साथ पहुंची थीं।
रात के समय अचानक फैली अफवाह के कारण भगदड़ मच गई। भीड़ के बीच फंसी दोनों महिलाएं भाग नहीं पाईं और श्रद्धालुओं के पैरों तले कुचल गईं, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार, दोनों मृतक महिलाओं का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है। शव को देर रात तक घर पहुंचाए जाने की संभावना है।
मृतक महिलाओं के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भगदड़ में बलिया की 4 महिलाओं की मौत
प्रयागराज कुंभ में मौनी अमावस्या के पावन स्नान के दौरान मची भगदड़ में बलिया जिले की चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक मां-बेटी की जोड़ी भी शामिल है। इस घटना से दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई।
फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव से दिनेश पटेल अपनी मां ललिता देवी, पत्नी रीना पटेल (35) और बेटी रोशनी (10) के साथ कुंभ स्नान के लिए गए थे। भगदड़ में रीना और रोशनी भीड़ में गिरकर दब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।