अभिनय की दुनिया मे ख़ास पहचान बनाई जौनपुर की बेटी श्रद्धा ने बॉलीवुड में रखा कदम
संकल्प सवेरा जौनपुर ! मेहनत , लगन और मंज़िल को छूने का जज़्बा किसी भी इंसान को मुक़ाम तक पहुंचा ही देता है।जौनपुर निवासी श्रद्धा मिश्रा की सफ़लता की कहानी का यही मूलमंत्र है।शाहगंज तहसील क्षेत्र के रामनगर गाँव की श्रद्धा ने लम्बे संघर्ष के बाद अभिनय की दुनिया मे ख़ास पहचान बनाई है। छोटे पर्दे पर चर्चित कई सीरियल में अदाकारी की छाप छोड़ने वाली श्रद्धा अब भोजपुरी सिनेमा के रास्ते बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं।
श्रद्धा के पिता मुंबई में सरकारी कर्मचारी थे।बचपन मे ही श्रद्धा मुम्बई आ गईं।स्कूली शिक्षा के बाद ही उन्हें सिनेमा जगत ने आकर्षित किया और वह एक्ट्रेस बनने का सपना देखने लगीं। मायानगरी में यह सपना देखने वाली लडकिया हज़ारों होती हैं लेकिन सफ़लता कुछ को ही मिलती है।श्रद्धा ने अपने सपनो को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।शुरुआती दौर में छोटे मोटे विज्ञापन और कुछ हिन्दी–भोजपुरी एलबम में काम करने का मौका मिला।कई बार संघर्ष के रास्ते मे हौसला टूटा भी लेकिन श्रद्धा ने हार नही मानी।
फिर एक दिन क़िस्मत ने उनके दरवाज़े पर दस्तक दी।सोनी टीवी के चर्चित कॉमेडी शो लापता गंज में ब्रेक मिला।इस सीरियल में उन्होंने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी की छोटे पर्दे पर सिक्का जम गया।इसके बाद श्रद्धा मिश्रा ने सोनी चैनल के ही भाभी जी घर पर हैं , क्राइम पेट्रोल , चिड़ियाघर में भी काम किया। भोजपुरी फ़िल्म फ़िल्म किशन अर्जुन ,लगन लागी प्यार में, और महुआ चैनल पर खानदान , जुगाड़ी लाल और भगवान जैसे धारावाहिकों में प्रमुख रोल अदा किया।
सोनी टीवी पर भाखरवाड़ी , कॉमेडी शो जुगाड़ी लाल में भी अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया।श्रद्धा मिश्रा ने बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े एक विज्ञापन में आमिर ख़ान के साथ भी काम किया।












