जौनपुर के युवक की मुंबई में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
संकल्प सवेरा,जौनपुर।जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम मनीपुर निवासी एक युवक की मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बरसठी थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव निवासी सुभाष चंद तिवारी का इकलौता 27 वर्षीय पुत्र गौतम तिवारी विगत कुछ वर्षों से मुंबई के कल्याण कटाई नाका के पास रहता था और वह प्राइवेट जॉब करता था ।विगत सप्ताह पूर्व वह घर से बाइक से जॉब के लिए निकला था ,जैसे ही वह घर से थोड़ी दूर गया विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया ।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।उसे गंभीर चोटें आई थी, इस दौरान आसपास के लोग उसे वासी के हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया ।जहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए जे जे हॉस्पिटल मुंबई के लिए रेफर कर दिया।
वहां ब्रेन में गंभीर चोट होने के कारण इलाज के दौरान सुधार नहीं हुआ, हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती गई उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ।
बता दें कि मृतक की दो बेटी है पहली बेटी 1 साल की दूसरी बेटी 4 साल की है। परिवार में अकेले ही जिवकोपार्जन करने वाले एकमात्र जरिया था उ।सकी मौत से माता-पिता पत्नी बेहाल है।