जौनपुर शादी का झांसा दे किशोरी के साथ दुष्कर्म
धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
मुकदमा दर्ज आरोपित भेजें गये जेल
मुख्य अभियुक्त प्रेमी अभी भी फरार
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुरक्षेत्र के एक गांव निवासी हिन्दू किशोरी को कस्बा निवासी युवक ने बहला-फुसलाकर कर शादी का झांसा दे दुष्कर्म किया। इसी दौरान लव जेहाद में फंसा धर्म परिवर्तन करा दिया। पीड़ित किशोरी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी। कप्तान के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सात आरोपित को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
नगर के एक मुस्लिम युवक ने क्षेत्र के एक ब्राह्मण की किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दे अपने ही मकान में रखकर तीन वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। किशोरी जब शादी कि बात कही तब युवक ने धर्म परिवर्तन करने की बात कही। किशोरी के इनकार करने पर युवक ने किशोरी को घर से भगा दिया। जिसकी तहरीर किशोरी ने पुलिस अधीक्षक को दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म धोखाधड़ी व धर्म परिवर्तन से संबंधित धाराओं में
मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित शाहपंजा निवासी अजरम पुत्र इम्तियाज, इम्तियाज पुत्र नजीर अहमद, सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर निवासी मोहम्मद एहसान पुत्र हबीबुल्लाह व कोरवलिया भांदी निवासी अहद पुत्र वसीम, मोहम्मद नसीम पुत्र बकरीदू, शबनम पत्नी वसीम, खुश्गुल पत्नी सैफी सलमानी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।