संकल्प सवेरा जौनपुर। डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बदलापुर तहसील मुख्यालय के बाद और जौनपुर कस्बे में डेंगू पांव पसारने लगा है। डेंगू संक्रमण को लेकर प्रदेश स्तर से जारी सूची में जौनपुर 367 मरीजों के साथ चौथे स्थान पर है। प्रयागराज 911 मरीजों के साथ पहले स्थान पर, लखनऊ 749 मरीजों के साथ दूसरे, गाजियाबाद 443 मरीजों के साथ तीसरे स्थान पर है। अयोध्या 327 मरीजों के साथ पांचवें स्थान पर है।
जौनपुर में अब तक कुल 367 मरीज मिले हैं। 18 अक्तूबर से जिला मुख्यालय पर डेंगू का कहर शुरू हो गया है। शहर के 25 मोहल्लों में डेंगू के मरीज चिह्नित किए गए हैं। किसी-किसी मोहल्ले में तो तीन से चार मरीज मिले हैं। हर इलाके में डेंगू के संक्रमित मिल रहे हैं। सरकारी अस्पताल में बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है। डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए बुखार से पीड़ित लोगों की जांच प्राथमिकता से कराने का स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है।
जिला अस्पताल आने वाले मरीजों पर नजर रखी जा रही है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में शहरी क्षेत्र में अब तक 41 डेंगू के मरीज चिह्नित किए गए है। इनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 18 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक का आंकड़ा जारी किया है। इसमें शहर के अधिकतर इलाके में डेंगू के मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज मतापुर में तीन, सुतहट्टी में चार, लाइन बाजार में तीन, सब्जी मंडी में दो, सिपाह में दो, कोतवाली में तीन मरीज मिले हैं। इसके अलावा शहर के रिजवी खां, पुरानी बाजार, रुहट्टा, कचहरी, भंडारी इलाका, हरखपुर, ईशापुर, हुसेनाबाद, त़ाड़तला, मुरादगंज, उर्दू बाजार, चाचकपुर, तारापुर कालोनी, नईगंज, खासनपुर, अहमद खां मंडी, बलुआ घाट इलाकों में एक-एक मरीज मिले हैं।
जिला अस्पताल में डेंगू के 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि प्रभारी सीएमएस डा.अभिमन्यु का कहना है कि दीपावली के बाद से डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है। बृहस्पतिवार को 12 व शुक्रवार को चार नए मरीज भर्ती किए गए हैं। अस्पताल के वार्डो और परिसर में नियमित रूप से सफाई कराई जा रही है, जहां पानी इकट्ठा होता है वहां दवा या जला हुआ तेल डालने को कहा गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी डा.बीपी सिंह का कहना है कि डेंगू संक्रमण पर नजर रखी जा रही है। लोगों को खुद से बचाव करने के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। उधर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि नगर के सभी वार्डो में सफाई के साथ दवाओं का छिड़काव और फागिंग कराई जा रही है। फागिंग के लिए नौ मशीनें चल रही हैं।
जौनपुर। डेंगू से बचाव के लिए अभियान चलाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि पूर्व में भी कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ। एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी मनीष वर्मा को 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया, जिस पर कोई विचार नहीं किया गया। इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
श्रवण जायसवाल ने कहा कि पूर्व में डीएम को व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डेंगू की समस्या से अवगत कराया था। लेकिन जिला प्रशासन लापरवाही कर रहा है। यदि यही हाल रहा तो व्यापार मंडल धरना-प्रदर्शन करेगा। बीमारी से निबटने के लिए संवाद स्थापित नहीं किया गया। अधिकारियों की उदासीनता से शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर अमरनाथ मोदनवाल, आशुतोष जायसवाल, संजीव साहू, निजामुद्दीन अंसारी, जीशान खां, इरफान मंसूरी, शशि श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सोनकर, पवन जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिला। इस दौरान डेंगू से लोगों को निजात दिलाने के लिए इंपिरियस मशीन (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मशीन) की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने बताया कि इंपिरियस मशीन से प्लेटलेट ज्यादा उपलब्ध होता है। नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि जनपद में सिर्फ एक निजी हास्पिटल में यह मशीन है। इसका चार्ज दे पाना साधारण जनता के लिए संभव नहीं है। जिला अस्पताल में यह मशीन काफी दिनों से उपलब्ध है, परंतु स्थापित नहीं की गई है। इसको देखते हुए इसे इंस्टाल कराया जाए। आईएमए भवन में यह मशीन उपलब्ध है, परंतु अभी तक इसको चलाने का लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है। लाइसेंस की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराया जाए। इस मौके पर नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि, महामंत्री उत्तरी मनोज साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, रविंद्र अग्रहरि, नगर उपाध्यक्ष अमर जौहरी आदि मौजूद रहे।












