Jaunpur पल्सर सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसाई को आतंकित कर आठ लाख के जेवरात लूटे
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर तरहटी मार्ग पर दूकान बंद कर घर वापस आ रहे सराफा व्यवसाई को आतंकित कर आठ लाख के जेवरात लूट ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में लग गई है।
मुंगराबादशाहपुर के मुहल्ला पकड़ी गोदाम न्यु शक्ति रोड निवासी शुभम् सोनी की तरहठी के सुभाष नगर में प्रिया ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दूकान है।रोज की तरह वह दूकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे। सराफा व्यवसाई के मुताबिक रामपुर सुजनीडीह गांव के करीब पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पीछे से आकर बाईक रूकवा ली और आतंकित कर डिग्गी में रखे तीस ग्राम सोना व पांच किलो चांदी के सामान लूट ले गए।सराफा व्यवसाई के मुताबिक उसे खेत में फेंक दिया गया फिर घटना को अंजाम दिया गया। क़रीब आठ लाख के गहने बदमाश लूटने में सफल रहे । घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा भी थाने पहुंच और व्यवसाई से पूछताछ की।इस थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। व्यवसाई से पूछताछ की जा रही है।सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।