सिपाही पवन यादव के सराहनीय कार्य के चलते जौनपुर पुलिस की हो रही तारीफ
संकल्प सवेरा,जौनपुर जिले के सुजानगंज में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में एक वृद्ध कांवड यात्री के पैरों में पडे छालों के कारण चलना मुश्किल हो रहा था। मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पवन यादव से वृद्ध कांवड़ यात्री कि पीड़ा देखी नहीं गई सुजानगंज थाने में तैनात कांस्टेबल पवन यादव ने उस वृद्ध कावड़ यात्री को अपनी पीठ पर बैठाकर गौरीशंकर
धाम में जल अभिषेक कराया। वृद्ध कावड़ यात्री को कंधे पर बिठा कर घूमाते समय सिपाही पवन यादव की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही उक्त कांस्टेबल के कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है !












