*जौनपुर: पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 20 हजार के इनामी शैलेन्द्र उर्फ एसपी को पुलिस ने दबोचा,*
जौनपुर। सरपतहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी। बीस हजार का इनामी व लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश शैलेंद्र प्रताप यादव उर्फ एसपी को तमंचे व कारतूस संग डेहरी नहर के पुल से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि एसओजी की टीम व सरपतहां पुलिस डेहरी नहर के पुल पर घेरेबंदी करके किसी शातिर बदमाश का इंतजार कर रही थी। कुछ देर बाद एक युवक पैदल ही नहर के पुल की ओर आता दिखाई दिया।
घेराबंदी करके बैठी पुलिस टीम ने उसे रुकने को आवाज लगाई। खुद को पुलिस से घिरा देख उसने टीम पर असलहें से फायर झोंक दिया। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शैलेंद्र प्रताप यादव उर्फ एसपी, निवासी डेहरी, थाना सरपतहां होना स्वीकार किया। पुलिस को तलाशी में उसके पास से एक तमंचा, दो जिदा कारतूस व दो खोखे मिले।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित के ऊपर जौनपुर, आजमगढ़ समेत विभिन्न जिलों दो दर्जन के लगभग मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिनों पहले जेल से छूटने के बाद वह अन्य साथियों संग दस लाख की सुपारी लेकर खेतासराय में दो लोगों की हत्या को अंजाम देने वाला था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां जेपी सिंह व एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह के अलावा सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक राम जन्म यादव, नागेंद्र प्रसाद सिंह, कांस्टेबल दुर्गविजय यादव, रमाकांत यादव, लाल बहादुर यादव, जयशील तिवारी, विक्रम सिंह रगुवंशी शामिल रहे।