जौनपुर: कल आएंगे जिले के प्रभारी मंत्री, तैयारियां तेज
जौनपुर,संकल्प सवेरा । जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह 15 फरवरी को सायं साढ़े चार बजे डाक बंगले में पहुंचेंगे। वे विभागों के कामकाज की समीक्षा और जन प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। सोमवार को जिलाधिकारी ने उनके आगमन की तैयारियों के संबंध में बैठक की
जिलाधिकारी ने बताया राज्यमंत्री 6.10 बजे माधव भवन में विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे। 6.50 बजे ग्राम चौपाल होगी। 7.30 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में स्मार्ट सिटी, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना, प्लास्टिक मुक्त शहर और कचरा प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। 8.05 बजे अनुसूचित जाति बस्तियों का भ्रमण और सहभोज करेंगे

राज्यमंत्री 16 फरवरी को 9.15 बजे कृषि भवन गोशाला का निरीक्षण करेंगे। 9.40 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। 10.10 बजे प्राइमरी स्कूल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण, राजकीय महाविद्यालयों की स्मार्ट क्लास, निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पॉलिटेक्नीक, आईटीआई के संचालन की समीक्षा, 11 बजे गेहूं, धान क्रय की समीक्षा व केंद्रों का निरीक्षण, खाद-बीज की उपलब्धता एवं कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करेंगे।
11.40 बजे जनपद में विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत देयों के भुगतान में उत्पीड़न की शिकायतों की समीक्षा करेंगे। 12.10 बजे जिला व तहसील मुख्यालयों को चार लेन व दो लेन सड़कों से जोड़ने की योजना एवं गड्ढामुक्त अभियान के प्रगति की समीक्षा किया। अपराह्न एक बजे मैहर देवी मंदिर, शाही किला में स्थानीय पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश के संबंध में निरीक्षण, समीक्षा करेंगे













