जौनपुर कोतवाली पुलिस ने शांति भंग में 17 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
जौनपुर,संकल्प सवेरा: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,*
*पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण-*
थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 205/2025 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस मुकदमा वादी सैय्यद कौसर मेहदी उर्फ शम्सी आजाद पुत्र सैय्यद हसन मेहदी निवासी मोहल्ला मीरघर (पानदरीब) थाना कोतवाली जनपद जौनपुर बनाम 1 मिर्जा जलील पुत्र अच्छे 2.
रमी मिर्जा पुत्र वकार उर्फ निसार निवासी बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 3. साजन पुत्र अज्ञात निवासी अजमेरी थाना कोतवाली जौनपुर आदि के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है । मुकदमे के विवेचना के क्रम में जांच व आवश्यक कार्यवाही में मै उ0नि0 गोविन्द मौर्य मह हमराह कोबरा 02 कर्मचारीगण के मुकदमा वादी के साथ मौके पर पहुचा जहाँ पर नामजद मिर्जा जलील व रमी मिर्जा के घर पर पहुचा तो वहाँ पर मुकदमा वादी सैय्यद कौसर मेहदी उर्फ शम्सी आजाद उपरोक्त से मिर्जा जलील के साथी व मोहल्ले के लोगो द्वारा मुकदमा वादी के तू-तू मै- मै करने लगे तथा एक गोल बनाने लगे मौके पर ही चौकी सिपाह के कोबरा 04 के कर्माचारीगण को भी बुलाया गया । और शान्ती व्यवस्था हेतु मोहल्ले के लोगो का काफी समझाने का प्रयास किया गया । परन्तु मर्जा जलील के समर्थन में मोहल्ले वह उनके दोस्तो द्वारा एक गोल बनाकर विरोध किया जा रहा है । समझाने बुझाने के बावजूद भी उग्र होने लगे थे, सभी उपाय असफल होते देख मौके पर क्षेत्र में मामूर मोबाइल 02 के अधिकारी से सम्पर्क कर वहाँ पर इक्कठ्ठे लोग जो मुकदमा वादी से उम्र व शोरगुल कर रहे थे, जिनको कारण बताकर हिरासत पुलिस लिया गया, जिसमें 1.तबरेज हैदर पुत्र जाने आलम उम्र 34 वर्ष 2. मिर्जा सलमान हैदर पुत्र मिर्जा आमिर अहमद उम्र 39 वर्ष 3.दिलशाद पुत्र अंसार उम्र 35 वर्ष 4.सिराज अली पुत्र रमजान अली उम्र 40 वर्ष 5. जाकिर हुसैन पुत्र मो0 जफर उम्र 40 वर्ष 6. रजि हैदर पुत्र नन्हू उम्र 19 वर्ष 7. शहबाज पुत्र जमील अहमद उम्र 20 वर्ष 8. काशिम हैदर पुत्र रियाज हैदर उम्र 32 वर्ष 9.मेहताब हुसैन पुत्र इकबाल उम्र 30 वर्ष 10 यावर अब्बास पुत्र मेहताब उम्र 28 वर्ष 11 गिजान खाँ पुत्र मुजाहिज मुस्तफा 30वर्ष 12.मो0 सैफ पुत्र मोफिद य़उम्र 22वर्ष 13.अब्बास मेहदी पुत्र करायम मेहदी उम्र 38 वर्ष 14 सरफराज उर्फ शानू पुत्र अजीज उम्र 38 वर्ष 15 इमरान हैदर पुत्र अली हसनैन उम्र 45 वर्ष 15.मुनैवर अली पुत्र सरीफ उम्र 48 वर्ष समस्त निवासीगण बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 17. हुसैन हसन पुत्र अब्बास हसन उम्र 45 वर्ष निवासी पानदरीबा थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को कारण बताकर समय करीब 13.35 बजे हिरासत पुलिस लिया गया, अगर मौके से गिरफ्तारी न की जाती तो अवश्य ही पुनः एकत्रीत होकर गोल बनाकर संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे। गिरफ्तार शुदा व्यक्तियो का चालान अन्तर्गत धारा 170,162/135 बीएनएसएस में करते हुए मा0 न्यायालय किया जा रहा है। तथा अन्य नामित अभियुक्त नामित 1.मिर्जा जलील पुत्र अच्छे उम्र 50 वर्ष 2.रमी मिर्जा पुत्र वकार उर्फ निसार उम्र 46 समस्त निवासीगण बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 3. साजन पुत्र मंशीफ उम्र 40 वर्ष निवासी अजमेरी थाना कोतवाली जौनपुर जो मौके से हट बढ़ गये थे । जिनका चालान 126/135 बीएनएसएस में करते हुए चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय में भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तारी का विवरण* — आज दिनांक 0707.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अभियान के तहत व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना कोतवाली जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा शांति भंग करने हेतु
1.तबरेज हैदर पुत्र जाने आलम उम्र 34 वर्ष
2. मिर्जा सलमान हैदर पुत्र मिर्जा आमिर अहमद उम्र 39 वर्ष
3.दिलशाद पुत्र अंसार उम्र 35 वर्ष
4.सिराज अली पुत्र रमजान अली उम्र 40 वर्ष
5. जाकिर हुसैन पुत्र मो0 जफर उम्र 40 वर्ष
6. रजि हैदर पुत्र नन्हू उम्र 19 वर्ष
7. शहबाज पुत्र जमील अहमद उम्र 20 वर्ष
8. काशिम हैदर पुत्र रियाज हैदर उम्र 32 वर्ष
9.मेहताब हुसैन पुत्र इकबाल उम्र 30 वर्ष
10 यावर अब्बास पुत्र मेहताब उम्र 28 वर्ष
11 गिजान खाँ पुत्र मुजाहिज मुस्तफा 30वर्ष
12.मो0 सैफ पुत्र मोफिद य़उम्र 22वर्ष
13.अब्बास मेहदी पुत्र करायम मेहदी उम्र 38 वर्ष
14 सरफराज उर्फ शानू पुत्र अजीज उम्र 38 वर्ष
15 इमरान हैदर पुत्र अली हसनैन उम्र 45 वर्ष
16.मुनैवर अली पुत्र सरीफ उम्र 48 वर्ष समस्त निवासीगण बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
17. हुसैन हसन पुत्र अब्बास हसन उम्र 45 वर्ष निवासी पानदरीबा थाना कोतवाली जनपद जौनपुर गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये सि0टी0 मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा थाना कोतवाली जौनपुर
2.निरीक्षक अशोक कुमार सिहं थाना कोतवाली जौनपुर
3.उ0नि0 गोविन्द मौर्या चौकी इंचार्ज पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर .
4.कोबरा 02 पुरानी बाजार
5.कोबरा 03 सिपाह
6.द्वितीय मोबाइल कर्मचारीगण