..शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
संकल्प सवेरा जौनपुर। जब देश की आन मान शान के लिए जिन सैनिकों ने देश की सीमा पर सुरक्षा के दायित्वों का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों का आहुति दे दिया उनकी याद में दीपावली की पूर्व संध्या पर
जौनपुर पत्रकार संघ ने पूरे जनपद में सहीद स्मारकों पर दीप जलाकर उनको श्रद्धा पूर्वक याद किया नमन किया।जौनपुर पत्रकार संघ की मंशा अनुरूप प्रथम सहीद स्मारकों पर दीप जलाया गया।
तदुपरांत अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित करेंगे।इसी क्रम में बुधवार को सायं 6.30बजे शशि मोहन सिंह क्षेम अध्यक्ष जौनपुर पत्रकार संघ के नेतृत्व में कलेक्ट्री परिसर स्थित सहीद स्तम्भ पर पत्रकारों ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों की
सहादत को याद किया और नमन किया।उक्त अवसर पर डॉ मधुकर तिवारी, पंडित राम दयाल द्विवेदी, लोलारक दुबे, वीरेंदर सिंह, डॉ भारतेन्दु मिश्र, डॉ प्रेम शंकर यादव, राजेश मौर्या, महर्षि सेठ,रत्नाकर सिंह, ऋषि सिंह,राजीव पाठक,
रामजी तिवारी अरविन्द सिंह बेहोश, जेड हुसैन बाबू खान समेत अन्य पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।












