जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ आज कोरोना वायरस के प्रकोप पर जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि भेजा। पत्रकार संघ ने आज कुल एक लाख तीन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चेक देकर किया।
पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम के संयोजन में जनपद के केराकत तहसील इकाई के अध्यक्ष अमित सिंह प्रदीप मिश्र एवं महाराजगंज ब्लॉक के संवाददाताओं का दल के नेतृत्व में आज जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिलकर मिलकर चेक के रूप में यह सहयोग राशि प्रदान की।
सहयोग राशि देने के बाद संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम एवं महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने बताया कि तहसील केराकत इकाई के अध्यक्ष अमित सिंह, व महामंत्री चेतन विश्वकर्मा द्वारा 41 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में और केराकत के ही एक पत्रकार प्रदीप मिश्रा ने अकेले अपने तरफ से 51 हजार की धनराशि पीएम केयर में दिया है। इसी तरह अकेले महाराजगंज ब्लाक के पत्रकारों के तरफ से अनिल श्रीवास्तव ने 11 हजार रुपये की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। इस तरह कुल एक लाख तीन हजार रुपये की धनराशि पत्रकार संघ की तरफ से कोरोना महामारी में राहत के लिए सहयोग के रूप में प्रथम चरण में प्रदान की गई है। अभी द्वितीय चरण में जौनपुर जनपद के अन्य अंचलों के पत्रकारों द्वारा सहयोग राशि दिए जाने की योजना है।
इस अवसर पर लोलारक दुबे , डॉ. मनोज वत्स रामदयाल द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, भारतेंदु मिश्रा, शशिराज सिन्हा, मनोज उपाध्याय,ऋषि सिंह,महर्षि सेठ मौजूद रहे।