रोहित सरदाना के निधन पर जौनपुर पत्रकार संघ ने व्यक्त की शोक
जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा एक आज एक शोक सभा शशि मोहन सिंह “क्षेम” की अध्यक्षता में हुई । इसमें देश के जाने माने आज तक चैनल के न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना की आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई । पत्रकारों ने 2 मिनट मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। उक्त अवसर पर डॉ भारतेंदु मिश्रा, डॉ मधुकर तिवारी, लोलारख दुबे, डॉ मनोज वत्स, पंडित रामदयाल द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, राजेश मौर्य, ऋषि प्रकाश सिंह, रनंजय सिंह, अंशुमान सिंह मोनू, मोंटी सिंह, जेड हुसैन, बेहोश जौनपुरी आदि उपस्थित रहे।












