टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, 2527 ने लगवाया टीका
अभी तक जिले में कोविड के टीके की 3,71,812 डोज लगवा चुके हैं लोग
संकल्प सवेरा,जौनपुर, टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह बरकरार है। इसके चलते युवाओं के लिए बने केंद्रों पर भीड़ भी दिखती है। गुरुवार को जिले में 2527 युवाओं ने टीका लगवाया और पूरे जिले में 6242 लोगों का टीकाकरण हुआ। अभी तक जिले में 3,71,812 टीके की डोज लगाई जा चुकी है।
महराजगंज ब्लाक के कठार गांव निवासी तथा रुद्रपुर उत्तराखंड में एक कम्पनी में कार्मिक प्रबंधक विपिन सिंह (39) तथा सिकरारा ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शिक्षिका उनकी पत्नी शशिम सिंह (39) ने आज (गुरुवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में अपना टीकाकरण कराया। उन्होंने 03 जून को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था और 06 को 10 तारीख के लिए उनका स्लाट बुक हुआ था। आज गुरुवार को पत्नी के साथ टीका लगवाकर वह बहुत खुश थे। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में अपनी कम्पनी जय ससपेंशन में सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी उन्हें मिली है। इसलिए वह टीकाकरण की कीमत समझते हैं। आज टीका लग जाने से ऐसा लगता है जैसे अपनी एक जिम्मेदारी पूरी कर ली है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया – गुरुवार (10 जून) को जिले में 18 से 44 वर्ष की उम्र के 2527 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा । इस दौरान 45 से 60 वर्ष की उम्र के 2532 लोगों ने टीका लगवाया जिसमें से 2198 लोगों ने पहली डोज तथा 344 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1182 लोगों को टीका लगा जिसमें से 843 लोगों को पहली डोज तथा 339 लोगों को दूसरी डोज लगी। इस तरह से गुरुवार को 6242 लोगों का टीकाकरण हुआ जिसमें से 5569 लोगों को पहली डोज और 673 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिले में अभी तक 3,71,812 टीके की खुराक लग चुकी है जिसमें से 2,95,250 को पहली डोज तथा 76,562 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।