मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है जौनपुर विधानसभा, गिरीश चंद यादव
दावा, सभी गांव में पक्की सड़क, पीने के लिए शुद्ध पानी, बिजली और बेरोजगार युवकों के लिए काम हमारी प्राथमिकता में शामिल
गीतांजलि जौनपुर स्वर्ण जयंती वर्ष शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जनपद की ख्यातिलब्ध संस्था गीतांजलि जौनपुर का स्वर्ण जयंती वर्ष का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह होटल रिवर व्यू में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि जौनपुर विधानसभा को मांडल विधानसभा के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
सभी गांवों में पक्की सड़क, पीने के लिए शुद्ध पानी, सभी सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक परिषदीय विद्यालय, बिजली और बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जौनपुर में इतनी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जो आज से 70 साल पहले तक नहीं हुआ था।
समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि गीतांजलि संस्थान पिछले 50 वर्षों से सामाजिक और रचनात्मक साहित्यिक एवं धार्मिक कार्यों लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह दूसरी अन्य भी सामाजिक संस्थाओं को आगे आने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर आर. यन. त्रिपाठी सदस्य लोक सेवा आयोग प्रयागराज, डॉ सरोज सिंह पूर्व प्राचार्य टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर रही।
समारोह की अध्यक्षता शशि कुमार श्रीवास्तव गुड्डू ने किया।
समारोह का शुभारंभ वंदे मातरम शंखनाद दीप प्रज्वलन एवं ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर और संस्थापक राजेंद्र बेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ समारोह में अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पर्यावरण का प्रतीक वृक्ष अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मौके पर चंद्र प्रकाश सोनी ,रामनारायण सेठ मामा ,कामता प्रसाद सोनी ,हबीब आलम ,संजय सेठ जेब्रा ,ओम प्रकाश सोनी, राधे राम जयसवाल, श्रवण जायसवाल,
श्याम मोहन अग्रवाल ,संतोष त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव ,आशीष गुप्ता ,रजनी कांत द्विवेदी, अंजू पाठक ,अंजना सिंह ,शशांक सिंह रानू ,मोती लाल यादव ,गौरव भगत ,रतनदीप शर्मा, संजय
केडिया, मनोज सोनी ,उर्वशी सिंह मंजू शास्त्री ,अशोक बैंकर ,सुरेंद्र मौर्य , कीर्ति सिंह, संजय श्रीवास्तव, दिनेश सेठ ,विजय गुप्ता अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नीरज शाह एवं महेंद्र विक्रम सिंह ने किया।
बॉक्स
समारोह में मौजूद इन लोगों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। स्वर्ण जयंती वर्ष के 50 में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने गीतांजलि निर्माण समिति पदाधिकारियों एवं अध्यक्ष डॉ ब्रह्मेश शुक्ला के साथ उनके पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
जिसमें कार्यक्रम संयोजक शशी कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष , डॉ ब्रह्मेश शुक्ला , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपनारायण माली, नीरज शाह, विवेक प्रताप सेठी ,धर्म सेन सिंह, अमरनाथ मोदनवाल , कोषाध्यक्ष- पवन सोनी , सह कोषाध्यक्ष लव-कुश सेठ , महासचिव -अमन सहगल , सचिव- पवन सोनी ,धर्मेंद्र सेठ क्रीड़ा सचिव -ऋषभ माली ,संदीप सेठ प्रगति एवं विकास सचिव -विवेक साहू, आनंद यादव ,सांस्कृतिक सचिव- मनोज विश्वकर्मा ,अशोक मौर्य, सूरज केसरी ,श्रम सचिव -रजनी साहू ,प्रदीप साहू ,
संपत्ति सचिव- गोपाल मराठा, लेखा परीक्षक संजय जयसवाल , विनोद कुमार मोदनवाल , संगठन सचिव- राम सुभग सेठ, सिंगार एवं सज्जा- ज्ञान चंद जायसवाल ,कृपाशंकर,
प्रवक्ता -अक्षय कुमार ‘जयक’ए गीतांजलि निर्माण समिति के अध्यक्ष -सुरेश चंद्र गुप्ता , उपाध्यक्ष – राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष -विनोद कुमार पाठक, महासचिव -अशोक सोनी, सचिव- रवि सेठ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।












