जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने जलालगंज रेलवे फाटक के समीप से साली के हत्यारे जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छ बजे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मय हमराही हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, पवन सिंह, कांस्टेबल अजय राव, आनन्द सिंह न्यायधीश तथा सुनील यादव के साथ जलालपुर चौराहे पर पहुंचे थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की हीरापुर के जमालपुर गांव निवासनी सोनी की हत्या करने वाला उसका जीजा हरि कंचन निवासी नेवादा इस समय जलालगंज रेलवे फाटक के समीप खड़ा है और कही भागने की फिराक मे है।
सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मय हमराही के साथ मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हरि कंचन के निशानदेही पर पुलिस ने वारदात के वक्त पहने जाने वाला नीले रंग का खून से सना जींस पैंट को नेवादा तथा रेहटी गांव के बॉर्डर के समीप गुड्डू सिंह निवासी नेवादा के गन्ने के खेत से गवाहों के समक्ष बरामद कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी रासीपुर गांव में स्थित साईं बाबा मंदिर के समीप पुलिया के नीचे से बरामद कर लिया।
विदित हो कि 26 मई मंगलवार की देर रात्रि मे हीरापुर के जमालपुर गांव में एकतरफा प्यार में पागल जीजा हरी कंचन ने अपनी साली सोनी उम्र 23 वर्ष पुत्री मिठाईलाल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया था। तभी से वह फरार चल रहा था। जिससे क्षेत्र में घटना के बाबत हड़कम्प मच गया था।