सुजानगंज जौनपुर क्षेत्र के मोहरियाव ग्राम सभा में चल रहे आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति के तत्वावधन में बुधवार की रात्रि में रामलीला के चौथे दिन मंचन में समुद्र के किनारे जामवंत, अंगद और हनुमान जी वानर सेना के साथ खड़े रहते हैं जहां पर जामवंत के द्वारा हनुमान के बाल्यावस्था के ताकत को याद कराते हैं और फिर हनुमान जी जय श्री राम का जयकारा लगाकर समुद्र को पार करते हुए लंका पहुंचते हैं जहां पर लंकिनी और विभीषण से मुलाकात होने पर पता चलता है कि माता सीता अशोक वाटिका में हैं जहां पर रावण अपने राक्षसी सेनाओं द्वारा सीता माता को प्रताड़ित करने के लिए आदेश दे रहा होता है
फिर रावण के जाते हैं हनुमान जी वृक्ष के ऊपर से राम नाम अंकित मुद्रिका मां सीता के पास गिराते हैं सीता जी पूछती हैं कि कौन हैं आप सामने क्यों नहीं आते तो हनुमान जी वृक्ष से नीचे उतर कर मौसी का से आशीर्वाद लेकर वार्तालाप करने के उपरांत माता सीता से आज्ञा लेकर अपनी भूख मिटाने हेतु अशोक वाटिका में जाते हैं जहां पर कंदमूल फल का सेवन करते हुए उनके पेड़ पौधे उखाड़ कर फेंकने लगते हैं अशोक वाटिका के रखवालों द्वारा राजा रावण को दरबार में सूचना देते हैं
की कोई विशाल बंदर अशोक वाटिका में आ गया है जो सभी वट वृक्षों को उखाड़ फेंक रहा है तत्पश्चात वहां से रावण अपने पुत्र अक्षय कुमार को हनुमान जी को पकड़ने के लिए भेजता है हनुमान जी द्वारा अक्षय कुमार मृत्यु को प्राप्त होता है, अक्षय कुमार के मारे जाने की सूचना पर रावण ने आदेश से मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को भी बंदी बना लिया जाता है और रावण दरबार में पेश किया जाता है जहां पर रावण के आदेश से ही उनकी पूंछ में आग लगा दी जाती है तदुपरांत हनुमान जी ने पूरे लंका में आग लगा देते हैं
जिसकी जिसकी पूरी लंका जलने लगती है. वहीं पर क्षेत्रीय कलाकार व्यास जयप्रकाश मिश्र उर्फ कुल्लू ने अपने गीतों के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही साथ आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति मोहरियाव के इस कार्यक्रम को पी न्यूज़ चैनल के माध्यम से सीधा लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है चैनल के चेयरमैन धीरज कुमार दुबे जी अपनी पूरी टीम के साथ रामलीला का सीधा प्रसारण देश-विदेश और प्रदेशों में लोगों को दिखाने का कार्य कर रहे हैं.