सजा है जननी का दरबार ,लगी है भक्तों की कतार !
नौपेड़वा – – दुर्गा पूजनोत्सव के इस पावन पर्व पर ग्रामीण अंचलों में भी भव्य पंडाल सजे हैं, जिनमें पूजनोत्सव की धूम रही। मां के जयकारे से पूरा इलाका देवीमय हो रहा था, वहीं देवी धामों में दर्शन-पूजन का दौर अनवरत चलता रहा। नौपेड़वा क्षेत्र के बेलापार,बक्शा, शंभूगंज, शिवगुलामगंज सहित कई अन्य स्थानों पर देवी धामों सुबह से रात तक दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा।
नौपेड़व में पूजा पंडाल में देर रात तक दर्शन-पूजन करने को तांता लगा रहा।क्षेत्र मे कई पूजन पंडाल सजाए गए हैं। शीतला धाम माता चौरा एवं मां शीतला मंदिर में अनवरत दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में मां दुर्गा के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन करने को तांता लगा रहा , शीतला मॉ के दर्शन को भक्त बड़ी संख्या में उमड़े जिससे संचालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी ! आयोजन समिति के संतोष ऊमर वैश्य, सूरज जायसवाल, अभिनव सिंह, अजय निगम, रिंकू निगम आदि लोगो ने बड़ी ही सफलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया !