जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने किया कार्यकर्ताओं का सम्मान
जौनपुर ,संकल्प सवेरा। धर्मापुर ब्लाक के कबीरुद्दीनपुर गांव में पूर्व मंत्री व जफराबाद के नव निर्वाचित विधायक जगदीश नारायण राय के आवास पर जिला पंचायत सदस्य डा.अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का समूह होली व विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई देने श्री राय के आवास पहुंचा तो जगदीश राय ने स्वयं बुके देकर कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मेरी जीत कार्यकर्ताओं एवं समूची जफराबाद की जनता की जीत है ,
हमारे कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता ने हमारे प्रति जो विश्वास व भरोसा जताया है मैं सदैव आभारी रहूंगा । बधाई का हक हमारे निष्ठावान कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता को बनता है । विधायक की इस दरियादिली से डा. अमर बहादुर यादव सहित साथ में आये हुए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ना लाज़िमी था । डा. अमरबहादुर यादव ने कहा कि श्री राय की सहजता, सरलता, सादगी का कोई जबाव नहीं ।
अपने नेता से मिले सम्मान से हम-सब अभिभूत हैं । इस मौके पर डा.देवरुप तिवारी अवकाश प्राप्त प्राचार्य गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज बरदह आजमगढ़, दयाशंकर यादव, आर्यन यादव, संजय यादव, अरुण यादव सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।












