जौनपुर।नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सामान्य अध्ययन परीक्षा जौनपुर अचीवर के प्रथम चरण की परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें छात्रों ने बदेह चढ़कर हिस्सा लिया।
इस विषय मे बताते हुये परीक्षा संयोजक ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा के बाद द्वितीय चरण की परीक्षा 5 जनवरी2020 को कराई जाएगी,जिसमे प्रथम चरण में अपने विद्यालय से प्रतिभग करने वाले प्रतियोगियो में से प्रथम आने वाले परीक्षाथी लाइव क्विज प्रतियोगिता खेलेंगे।
इसी दिन परीक्षा परिणाम व पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।
इस अवसर पर मंगल,भीमसेन,अनुज,करिश्मा, अनुराग,आरिफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।