तेज हवा के साथ हुई बारिश, ओले भी गिरे
जौनपुर,संकल्प सवेरा। दो दिन से हो रही बारिश और तेज हवा के साथ बृहस्पतिवार को जिले में ओले गिरने से किसान फसलों को लेकर चिंतित है। बुधवार की रात और बृहस्पतिवार को दोपहर बाद बारिश होने से गलन बढ़ गई। सड़कों और गलियों में जहां फिसलन हो गई तो वहीं फसलों को लेकर किसान चिंतित हो गए हैं। बृहस्पतिवार को मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में साढे तीन बजे से करीब एक घंटे बारिश हुई। इस दौरान कुछ देर के लिए ओले गिरे। जिससे गेंहू की खड़ी फसलों को कुछ नुकसान हुआ है। किसानों की माने तो इस बारिश से गेंहू की फसलों को जहां लाभ हुआ है, वहीं सरसों की फसलों के लिए बारिश काफी नुकसान हो रहा है। करीब 10 मिनट तक छोटे ओले पड़ने से फसलों को नुकसान भी हुआ है। क्षेत्र के भैरोपुर , गोरैयाडीह , इटहरा सहित कई गांवों में खड़ी गेंहू की फसलों के गिरने से करीब 20 प्रतिशत नुकसान भी होने की
बारिश के शहर के कई सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। शहर में सीवर लाईन डालने का काम चल रहा है। जगह-जगह सड़के खोद कर छोड़ दी गई हैं। इससे कीचड़ से पूरी सड़क भर गई है। पालिटेक्निक चौराहा से ओलंदगंज रोड पर चलना मुश्किल है। लोग रास्ता बदल कर दूसरे रास्ते से जा रहे हैं। इसी तरह कई अन्य सडकों पर भी चलना मुश्किल हो रहा है। बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश के दौरान से बृहस्पतिवार को भी कईबार बिजली कटौती हुई। इसके चलते शहर के अहमद खां मंडी, नईगंज, सिटी स्टेशन, भंडारी स्टेशन, रासमंडल, सिपाह, लाइन बाजार समेत कई मोहल्लों में बिजली गुल रही।
इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ कार्यालयों में भी काम काज प्रभावित रहा। मौसम में बदलाव के कारण लोगों की सेहत भी बिगड़ रही है। दिन में धूम, रात में बारिश और ठंडक से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1054 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। बुधवार को रात में बारिश हुई तो बृहस्पतिवार को सुबह से आसमान में बादल होने और हवा चलने के कारण मौसम ठंडा रहा। दोपहर बाद धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के बाद तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई।