जौनपुर।मास्क पहनना बहुत जरूरी है,सीएलसी जौनपुर द्वारा महिलाओं के स्वरोजगार के लिये जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है।हम सभी लोगों को अपनी इन्ही स्वयं सहायता समूह की बहनों से मास्क व इनके द्वारा बनाये जाने वाले सामान खरीदकर इनकी सहायता करनी चाहिये।उक्त अपील सेंट जॉन्स स्कूल के फादर पी विक्टर ने शहरी आजीविका केंद्र की समूह से मास्क खरीदते हुए की।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से छुटकारा पाना अभी मुश्किल होगा अपितु हमे इसके साथ जीना सीखना होगा।इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होगा कि हम मास्क का प्रयोग करें।इसके साथ ही इस महामारी के कारण जब लोगो के रोजगार समाप्त हो गए हैं तो ऐसे में हमे लोकल स्तर पर बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिये,सीएलसी जौनपुर द्वारा समूह की महिलाओं के आयसृजन के लिये किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है।उन्होंने सीएलसी में पंजीकृत गौरी महिला स्वयं सहायता समूह से 100 मास्क खरीदे।
इस मौके पर सीएलसी संचालक संस्था उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक,मंगल चौहान आदि उपस्थित थे।