जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड सिरकोनी के आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय, मनहन में वृक्षारोपण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय में किए जा रहे हैं टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो वृक्ष आज लगाए जा रहे हैं इनकी देखभाल करना आवश्यक है तभी वृक्षारोपण कार्य सार्थक होगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों से भी वृक्षारोपण कराया तथा बच्चों से कहा कि वह इन वृक्षों में प्रतिदिन पानी डालें।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र की छत की फिनिशिंग तथा विद्युतीकरण का कार्य कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उन्होंने प्रवासी महिलाओं को पोषाहार भी वितरित किया।
प्राथमिक विद्यालय मनहन में किए जा रहे हैं टीकाकरण कार्य तथा गांव में आए प्रवासियों की जानकारी प्राप्त की। ग्राम मनहन में दो आशा क्षेत्र हैं। आशा रुकमणी देवी के क्षेत्र में 142 तथा सरिता देवी के क्षेत्र में 88 प्रवासी अन्य राज्यों से आए हैं। जिलाधिकारी ने दोनों आशाओं तथा ग्राम प्रधान मोहन लाल को निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्रवासियों का 21 दिन का होम क्वारेंटाइन पूरा नहीं हुआ है वह किसी भी हालत में गांव में न घूमे, न ही अपने घर में किसी को स्पर्श करें तथा कोई घर वाला भी उनको स्पर्श न करें। अगर किसी में खांसी जुखाम बुखार के लक्षण प्रतीत हो तो तत्काल सूचना दें जिससे उसका इलाज किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 65 साल से ऊपर उम्र के बुजुर्ग, 10 साल से कम उम्र के बच्चे, बीमार व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाएं अनावश्यक घर से बाहर न निकले। जिलाधिकारी ने गांव वालों से राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा पूछा कि कोटेदार द्वारा सही राशन दिया जा रहा है या नहीं। गांव वालों ने बताया कि कोटेदार समय से तथा सही से राशन वितरण करता है। जिलाधिकारी ने गांव की सचिव आरती मौर्या को निर्देश देते हुए कहा कि कोटे की दुकानों पर जाकर आज किए जा रहे हैं राशन वितरण की जांच कर रिपोर्ट दें।