नई दिल्लीः रश्मि देसाई को एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर समय बिताने का बेहद शौक है. वे अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं. (फोटो साभारः Instagram/imrashamidesai)
रश्मि लेटेस्ट फोटो में ब्लैक ड्रेस में अपनी अदाएं दिखा रही हैं. लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद है. (फोटो साभारः Instagram/imrashamidesai)

रश्मि इस आसमानी नीले रंग की ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा दिखा रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/imrashamidesai)

रश्मि ने इस फोटो के साथ काली मिर्च का इमोजी शेयर किया है, जो उनके मिजाज से मेल खा रहा है. (फोटो साभारः Instagram/imrashamidesai)

रश्मि की अदाओं पर फैंस जान छिड़ते हैं और एक्ट्रेस की प्रशंसा का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. (फोटो साभारः Instagram/imrashamidesai)

फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी रश्मि का ग्लैमरस अंदाज काफी पसंद आता है.(फोटो साभारः Instagram/imrashamidesai)

रश्मि की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं.(फोटो साभारः Instagram/imrashamidesai)