हास्पीटल में कम खर्चे पर मुहैया करायी जा रही है और मरीजों का सफल उपचार किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि श्यामलाल नामक मरीज की गर्दन के पास टूटी हुई रीढ़ की हड्डी को जोड़ कर उसे नया जीवन दिया गया है तो विगत 5 माह में ब्रेन ट्यूमर के 100 आपरेशन सफलता पूर्वक किया गया है। मरीज ठीक और स्वस्थ भी है।
इसके अलावां सर में गम्भीर चोट अथवा दिमाग में इन्फेक्शन आदि का सफलता पूर्वक उपचार अथवा आपरेशन आदि किया गया है जो अपने आप में खासा मायने रखता है।साथ ही यह भी दावा किया कि लखनऊ वाराणसी से वापस लौटे मरीजों का उपचार कर उन्हें ठीक करने की सफलता मिली है। उपचार में महानगरों की अपेक्षा खर्च भी कम लिया जाता है।














