कम खर्च पर सफल 100 आपरेशन: डा0 राहुल
जौनपुर। ईसा हास्पिटल नित्य नई ऊंचाइयों को छूते हुए जनपद में नया कीर्तिमान हासिल किया है।
हास्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा0 राहुल श्रीवास्तव हा एक मरीज के गर्दन की टूटी हुई हड्डी को जोड़कर जान बचा लिया। शनिवार को अस्पताल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए न्यूरो सर्जन डा0 राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि श्याम लाल की गर्दन की टूटी हड्डी जोड़कर जीवन दान दिया गया।

इसी प्रकार सोनू नामक युवक जिसका एक्सीडेण्ट हो गया सिटी स्कैन में पता चला कि दिमाग मूें खून का थक्का जमा है। खून का थक्का निकालकर जीवनदान दिया गया। डा0 राहुल ने बताया कि विगत पांच माह में 100 आपरेशन किये जिसमें ब्रेन टयुमर से लेकरसिर की चोट, रीढ़ की चोट,सिफेलस, दिमाग का इन्फेक्शन, रीढ़ की हड्डी का इन्फेक्शन जैसेमरीज शामिल है। यह सारे आपरेशन काफी कम खर्च में किये गये।

महानगरों की तरह यहां सुविधा होने के कारण इलाज के खर्च में काफी सहूलियत हुई। हास्पिटल के प्रबन्धक निर्मल श्रीवास्तव ने बताया कि अब ईसा हास्पिटल एनएबीच सर्टिफाइट हास्पिटल हो गया है।
आयुष्मान योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसका क्वालिटी सर्टिफिकेशनल अवार्ड 26 जनवरी को जिलाधिकारी द्वारा दिया जायेगा। डा0 सलिल श्रीवास्तव, डा0 विकास सिंह, मैनेजमेण्ट और स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
। ईसा हास्पिटल












