शिविर में 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण ।
जौनपुर। खेतासराय के हबीब हास्पिटल पर ईशा हास्पिटल जौनपुर की तरफ से शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं निःशुल्क गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मंे लगभग 110 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर शिविर मंे आए हुए पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया एवं वितिरित किया गया।
 इस शिविर मंे लगभग 110 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर शिविर मंे आए हुए पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया एवं वितिरित किया गया। शिविर मे ईशा हास्पिटल जौनपुर के चिकित्सक डा0 मोहम्मद अरशद, हबीब हास्पिटल के निदेशक डा0 एम.एस.खान,
 शिविर मे ईशा हास्पिटल जौनपुर के चिकित्सक डा0 मोहम्मद अरशद, हबीब हास्पिटल के निदेशक डा0 एम.एस.खान,  डा0 मोहम्मद फैसल, एडमिनिस्ट्रेटर ईशा हास्पिटल एवं नोडल आयुष्मान भारत योजना डा0 विनय सिंह, सूर्यभान सिंह, हेमन्त श्रीवास्तव,
डा0 मोहम्मद फैसल, एडमिनिस्ट्रेटर ईशा हास्पिटल एवं नोडल आयुष्मान भारत योजना डा0 विनय सिंह, सूर्यभान सिंह, हेमन्त श्रीवास्तव,  बृजेश यादव, नीशू यादव, नीतू यादव एवं नीरज मौर्य तथा अन्य स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।
बृजेश यादव, नीशू यादव, नीतू यादव एवं नीरज मौर्य तथा अन्य स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।
 
	    	 
                                













