ईश मिश्रा को मिली नीट में सफलता
संकल्प Savera Jaunpur बिरवान के होत चीकने पात की कहावत यहाँ पूर्ण चरितार्थ होती है कि वरिष्ठ पत्रकार प्रखर वक्ता स्व पंडित चंद्रेश मिश्र के पौत्र ईश मिश्र पुत्र आलोक मिश्र ने नीट परीक्षा में720अंकों में621अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक10817व कैटेगरी रैंक4994हासिल किया।
ईश मिश्र का जन्म जौनपुर में हुआ था लेकिन पढाई लिखाई दिल्ली में संपन्न हुई।इनके पिता आलोक मिश्र स्व पंडित चंद्रेश मिश्र के छोटे पुत्र हैं और दिल्ली में सर्विस करते हैं।अभी कुछ दिनों पूर्व पंडित चंद्रेश मिश्र का निधन हो गया था।
ईश मिश्रा की इस सफलता पर परिवार में खुसी की लहर छा गई।इस खुसी के अवसर पर डॉ प्रेम चंद विश्वकर्मा, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम कोषाध्यक्ष राम दयाल द्विवेदी वीरेंद्र प्रताप सिंह, मधुकर तिवारी, डॉ भारतेन्दु मिश्र राजेश मौर्या, महर्षि सेठ, बाबु खान ,अरविन्द सिंह बेहोश, ऋषि सिंह आदि पत्रकार गण एवं गण मान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।












