संकल्प सवेरा जौनपुर के कीर्ति कुंज और गहना कोठी के शोरूम और इनके मालिकों के घरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई आज लगातार तीसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की टीम बिल, वाउचर, बैंक अकाउंट की जांच व कैश का मिलान कर रही है। जांच अभी जारी रहने के आसार जताए जा रहे हैं।
आयकर विभाग की छापेमारी ने दोनों बड़े कारोबारियों और उनके करीबियों की नींद हराम कर दी है। टीम ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देने से इनकार किया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी जनपद की पुलिस को दे दी गई है। कीर्ति कुंज के मालिक नन्हे लाल वर्मा और गहना कोठी के मालिक विनीत सेठ के यहां टैक्स को लेकर जांच होने की बात सामने आ रही है
