शटर का ताला तोड़ लाखों का इन्वर्टर चोरी
खुटहन,SANKALP SAVERA । स्थानीय चौराहे से लगभग पांच सौ मीटर आगे पिलकिछा रोड पर संचालित एक बैटरी इन्वर्टर की दुकान के शटर का ताला गुरूवार की रात तोड़कर चोर आठ बैटरियां और नौ इन्वर्टर उठा ले गए। जिसकी बाजार में कीमत पौने दो लाख से अधिक बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
सधनपुर गांव निवासी महमूद अंशारी की उक्त दुकान वर्षाे से संचालित है। रोज की तरह गुरूवार की शाम वे अपनी दुकान बंद कर घर सोने चले गए। रात में शटर में लगा ताला तोड़ भीतर घुसे चोर अंदर रखा आठ बड़ी बैटरिया तथा नौ इन्वर्टर उठा ले गये। घटना की जानकारी उसे दूसरे दिन सुबह तब हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचा। शटर में लगा ताला नदारत देख वह भागकर भीतर पहुंचा। वहां का नजारा देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। सभी बैटरिया और इन्वर्टर गायब था।