जौनपुर।हिंदी व उर्दू दोनों ही भाषाओ के प्रख्यात कवि शायर आकिल जौनपुरी यूँ चले जाना निःशब्द कर गया।साइबर संस्थान के एक जिम्मेदार अभिभावक के रूप में आकिल साहब ने हम लोगों का जो मार्गदर्शन किया उसको शब्दो मे पिरोना सम्भव नही है।उक्त बातें मंगलवार को नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर शायर आकिल जौनपुरी को श्रद्धांजलि देने के लिये उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये संस्था के प्रबंधक राजीव पाठक ने कही।
उन्होंने कहा कि आकिल सर का हम लोगो से जुड़ाव जौनपुर जीनियस प्रतियोगिता की शुरुआत से हुआ था,उनके व विनोद सर के मार्गदर्शन में संस्था ने लगातार 7 वर्षो तक जनपद के छात्रों के लिये सफलतापूर्वक वृहद स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कराया।
किन्तु 2015 में स्व0विनोद सर की असमायिक मृत्यु के पश्चात उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आकिल सर के निर्देशन में ही जौनपुर अचीवर प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 3 वर्षों से चल रहा था।
इसके पूर्व सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर आरिफ अंसारी,मंगल चौहान,अनुज पटेल,करिश्मा गौड़,भीमसेन,अनुराग,अंचल सभा मे उपस्थित थे।












