संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता को समर्पित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
” मानवता के लिए योग”
![]()
संकल्प सवेरा जौनपुर, 21 जून 2022, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आज संपूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन द्वारा अपनी-अपनी शाखाओं में खुले स्थानों एवं पार्कों में आयोजित किया गया, जिसका आरम्भ प्रातः 6:00 से 7 बजे तक हुआ।
यह जानकारी जौनपुर के जोनल इंचार्ज श्री मानिक चंद तिवारी जी ने बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन की समाजिक शाखा) द्वारा वर्ष 2015 से ही योग दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष जिसमें जौनपुर के (मड़ियाहूं पड़ाव स्थित) संत निरंकारी सत्संग भवन, दुर्गापार (सिकरारा), और पट्टीनरेंद्रपुर में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में निरंकारी भक्त मीलाे चलकर इस योग शिविर में अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

उन्होंने आगे बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष का विषय – ‘मानवता के लिए योग’ है। योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है। यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है । यह केवल व्यायाम रूप में नहीं अपितु यह सकारात्मक भावाे को जागृत करके तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देता है। योग द्वारा अपनी जीवनशैली को सहज एवं सक्रिय रूप में स्वस्थ होकर जीया जा सकता है। वर्तमान समय में तनाव मुक्त जीवन जीने हेतु योग की नितांत आवश्यकता है इस संस्कृति को विश्व के लगभग सभी देशों द्वारा अपनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अपने विचारों में यही फरमाते हैं कि अध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप में स्वस्थ रहना आवश्यक है। इस योग दिवस का उद्देश्य भी यही है कि सभी मे एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना का संचार हो जिससे की जीवन शैली को और बेहतर एवं उत्तम ढंग से जीया जा सके।












