हर घर आंगन में उत्सव की तरह मनाएंगे अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस – डॉ ध्रुवराज योगाचार्य
संकल्प सवेरा, जौनपुर। पतंजलि योग परिवार जौनपुर के सभी पदाधिकारियों व योग शिक्षक भाई-बहनों जनपद के सभी तहसीलों ब्लॉक थाना कालेज स्कूलों पुलिस लाइन जिला कारागार चिकित्सालय तथा घर-घर जाकर के योग सिखा रहे हैं!
तथा योग की अलख जगा रहे हैं! योग का शुभारंभ लोहिया पार्क में पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हर मूर्ति के द्वारा किया गया और पुलिस लाइन वह जिला कारागार जौनपुर में योग का शुभारंभ योग गुरु डॉ ध्रुवराज जिला यज्ञ प्रभारी पतंजलि योग समिति जौनपुर के द्वारा शुभारंभ किया गया!
योग गुरु ध्रुवराज ने कहा कि इस बार नए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं और भारत ही नहीं अपितु देश के विभिन्न कोने में बड़ी से बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल कर के योगाभ्यास कर रहे हैं !पुलिस लाइन के आर. आई. श्री अतुल सिंह ने कहा कि सभी लोग योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना करके एवं इसका नियमित अभ्यास करके अपने जीवन को स्वस्थ व समृद्ध व सफल बना रहे हैं
! जिला कारागार जौनपुर के जेलर कुलदीप भदौरिया ने कहा कि अगर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो योग ही एकमात्र सहारा है! इससे कोई साधन इसके अलावा कोई साधन नहीं है! योग गुरु डॉ हेमंत ने कहा कि भारत सरकार ने अब योगासन में खेल में शामिल करके आज के युवाओं के लिए बहुत ही बड़ा अवसर प्रदान किया है
!भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री शशि भूषण योगी ने कहा कि योग के माध्यम से रोगों का निदान होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 1 घंटे का योगाभ्यास करना चाहिए! पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पूर्व के सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप योगी ने कहा कि समाज के हर वर्ग एवं हर घर में लोग योग के प्रति जागरूक होते
हुए इसे अपने जीवन शैली में का एक अहम हिस्सा बना करके अपने जीवन को पूर्ण स्वास्थ्य व निरोग बना रहे हैं! इस अवसर पर विकास ,प्रताप, जगदीश, कुलदीप आदि लोग उपस्थित रहे!