लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया शाखा मुंगरा बादशाहपुर ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन-
मुगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा (जौनपुर) मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित जीवन बीमा निगम शाखा के बाहर भगत सिंह के शहादत दिवस पर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया शाखा मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे (मुन्ना) के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने संगठन के राष्ट्रीय आवाहन पर एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी दी। इस दौरान अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय( मुन्ना )ने कहा कि अभिकर्ताओं के भविष्य को बचाने के साथ-साथ सम्मानित अत्यंत मजबूत आर्थिक ताकत के रूप में जनता की अनवरत सेवा करने वाली संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम को केंद्र सरकार अशक्त बनाने और विदेशी निवेशकों के साथ धन्नासेठों पूंजीपतियों के कठपुतली बनने पर तुली है। जो ऐसा हम लोग नहीं होने देंगे। महामंत्री राकेश मौर्या ने केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे व्याप्ति प्राप्त अर्थशास्त्रियों के सलाहकारों और चेतावनी को दरकिनार कर हमारे निगम के एक हिस्से को (टी पी ओ) के नाम पर पर बेचने का आत्मघाती कदम उठाया है। कोषाध्यक्ष छोटे लाल पाल ने कहा कि केंद्र सरकार देश तमाम सार्वजनिक क्षेत्र उपकरणों को बेचकर देश को आर्थिक संकट में डालने का कुकृत्य कार्य कर रही है। हम सभी अभिकर्ताओं के द्वारा सरकार के इस नीति का विरोध करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक धरना का दिया गया है। अध्यक्षता पूर्व सभासद शमशेर अली (गुड्डू) तथा संचालन राजेश कुमार पांडेय (मुन्ना) ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश पांडेय, महामंत्री राकेश मौर्या, उपाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ,कृष्ण कुमार शुक्ला, शमशेर अली (गुड्डू ),राजमणि मिश्रा, अशोक पांडेय, रामचंद्र यादव, कपूर शर्मा, डॉ प्रेमचंद आजाद, हरि शंकर त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रजापति, विजय कुमार त्रिपाठी, व सभी अभिकर्ता बंधु मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी