संकल्प सवेरा,जौनपुर। जिलाधिकारी /अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नए ब्लड बैंक बनाए जाने हेतु जमीन चिन्हित कर जल्द – जल्द से बनाये जाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि समिति में नए सदस्य जोड़ने की कारवाई की जाए। बैठक में विभिन्न गांव में लगाये जाने वाले कैम्प एवं एक शववाहन रखे जाने पर चर्चा की गई।
रेड क्रॉस में रिक्त पदों के चयन के प्रक्रिया में लोकतांत्रिक ढंग से चयन किये जाने के निर्देश दिया। इसके लिए एक समिति बनाये जाने के लिए भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हिमांशु नागपाल, सचिव रेड क्रॉस डॉ.मनोज वत्स, इंद्र भान सिंह इंदु , डॉ क्षितिज शर्मा, विनोद तिवारी, अरुण सिंह, अमित गुप्ता, डॉ आर के सिंह, डॉ.विमला सिंह, डॉ आर के सिंह, अमित गुप्ता, नेहा सिंह, डॉ आदित्य सिंह, शशिकान्त सिंह, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।