“500 का गुलदस्ता देने की जगह 250 खर्च कर गरीब कन्या का खाता खुलवा दीजिए :सतीश पुनिया
नवनीत मिश्र
संकल्प सवेरा। हरियाणा में बीजेपी की जीत के सूत्रधारों में से एक प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया कुछ अलग सोचने वाले संवेदनशील शख़्स भी हैं । पिछले 1 साल में 60 हज़ार गरीब कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवा चुके हैं। कार्यकर्ताओं से कहते हैं, जन्मदिन पर न गुलदस्ता दीजिए न बैनर पोस्टर लगाइए या लड्डू बाँटिए। करना है तो सिर्फ़ 250 ₹ खर्च कर मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में एक गरीब कन्या का खाता खुलवा दीजिए।
राजस्थान के समर्थवान कार्यकर्ताओं की बदौलत 60 हज़ार कन्याओं के खाते में 250 ₹ हर माह जमा हो रहे। इस बार 24 अक्टूबर को अपने जन्मदिन से अगले एक साल के बीच 1 लाख कन्याओं के खाते खुलवाने जा रहे हैं।
कल बाड़मेर हास्पिटल में पैदा हुई कन्याओं के खाते खुलवाकर मिशन 1 लाख की शुरुआत करेंगे। केंद्र सरकार की योजनाओं को ऐसे आइडिया से भी सफल बनाया जा सकता है, यह पुनिया जी ने बताया है














