बस ट्रक दुर्घटना में ईंट भठ्ठा मजदूरों के संग भूख प्यास से ब्याकुल दिखे बच्चे
बक्शा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गाँव के पास रविवार को ट्रक एवं प्राइवेट बस की टक्कर में फसें 64 प्रवासी मजदूरों के खाने पीने का जिम्मा विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संभाल लिया। इसके पूर्व बक्शा थाने के इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने मजदूरों को बिस्कुट पानी देते हुए यथा स्थान पर दुसरी बस से स्कूल पहुँचाने का भरोसा दिलाया। बरेली से नेवादा गया बिहार जा रहे मजदूरों के साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चे भूख से तड़प रहे थे। दुर्घटना के बाद सहमे बस में सवार यात्रियों को पुलिस वाले सवंसा प्राथमिक विद्यालय पर भेज दिए। परन्तु खाने पीने की ब्यवस्था न होने से ईंट भट्ठे पर कार्य करने वाले मजदूरों की समस्या शाम होते होते बढ़ने लगी। सवंसा निवासी विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री लक्ष्मीशंकर उपाध्याय डब्लू ने प्रवासी मजदूरों की समस्या की जानकारी वीएचपी के पंकजमणि उपाध्याय, रज्जू उपाध्याय, रामू उपाध्याय, कृष्णानंद उपाध्याय,विकास एवं शिवकुमार उपाध्याय को दी। थोड़ी ही देर में टीम के सदस्यों ने दाल, चावल, सब्जी एवं आटें की ब्यवस्था कर मजदूरों के खाना बनाने का इंतजाम कर दिया।