महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कानपुर परिक्षेत्र का निरीक्षण
उप मंडलीय चिकित्सालय कानपुर का किया दौरा
उपस्थित मरीजों से वार्तालाप कर लिया फीडबैक
उप मंडलीय चिकित्सालय कानपुर में किया ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण
संकल्प सवेरा,प्रयागराज : कानपुर परिक्षेत्र के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज कानपुर परिक्षेत्र के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने कानपुर परिक्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने गोविंदपुरी एवं पनकीधाम स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम महाप्रबंधक ने झांसी मंडल के भीमसेन स्टेशन व भीमसेन से पामन स्टेशन के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने पनकीधाम से गोविंदपुरी स्टेशन तक तथा वापसी में कानपुर से प्रयागराज की ओर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है जिसमें चलती ट्रेन से एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता,
ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए।
इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा भीमसेन-पामान के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान “परख” से गहन निरीक्षण किया गया I इसमें मुख्य कार्य भीमसेन में बन रहे नए माल गोदाम को डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर से जोड़ना तथा दोहरीकरण कार्य को लक्ष्य तिथि के अन्दर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया I
इसके अतिरिक्त पामान स्टेशन पर बनाये जा रहे माल गोदाम के कार्य की भी समीक्षा की गयी I प्रमोद कुमार ने विशेष तौर पर समीपवर्ती औध्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों से समन्वय स्थापित करते हुए व्यापार बढाने हेतु आमंत्रित करने पर जोर दिया I महाप्रबंधक ने कहा की औद्योगिक क्षेत्र होने से इस क्षेत्र से लदान बढाने की असीम संभावनाए जुडी है,
इस पर कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ने के प्रयास किये जाएँ I
इसी क्रम में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार ने उप मंडलीय चिकित्सालय, कानपुर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा चिकित्सालय में बने कोविड विंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य कर्मियों के पीपीई किट धारण करने एवं उसके निस्तारण करने के स्थान,
ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले उपकरणों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इलाज के लिए आए मरीजों से भी बात की तथा मरीजों को होने वाली परेशानियों और वांछित सुधार के बारे में भी उनसे पूछा।
निरीक्षण के इसी क्रम में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार व उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा पूनम कुमार द्वारा उप मंडलीय चिकित्सालय, कानपुर में नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। रेलवे लोको अस्पताल कानपुर में स्थापित पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 250 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) है। 3000 लीटर की भंडारण क्षमता वाले इस संयंत्र से 15 मिनटों में लगभग 3000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है।
इसमें आपूर्ति की गई ऑक्सीजन की शुद्धता 93% से अधिक है और यह 95% के करीब बनी रहती है। इसके द्वारा मरीजों के लिए एक बार में 2 वेंटिलेटर चलाए जा सकते हैं।इसके द्वार डॉक्टर की सलाह और रोगी की आवश्यकता के अनुरूप संयंत्र से एक बार में 35-40 बिस्तरों के लिए ओक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है।इसमें प्रेशर ड्रॉप के लिए स्वचालित अलार्म सिस्टम और फिर से प्लांट रीस्टार्ट होने पर अलार्म बंद होने की सुविधा है। इसमें मुख्य डिस्प्ले पर ऑक्सीजन की शुद्धता स्तर और ऑक्सीजन प्रवाह प्रदर्शित होता है।
इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की गयी एवं उनकी जीज्ञासाओं को जवाब भी दिया गया। इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं प्रयागराज मण्डल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।