संकल्प सवेरा शाहगंज जौनपुर में रविवार को करंट से एक मासूम की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया है। खेत में लगी तारों में करंट दौड़ रहा था। मासूज जब खेत में पतंग लेने को उतरा तो वह करंट की चपेट में आया गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं खेत से कुछ ही दूरी पर दूसरे मासूम की लाश मिली है। उसकी मौत भी करंट लगने से हुई है। मामले को लेकर पुलिस ने खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के छताईकलां गांव का है। रविवार शाम रोहन (7) खेत में गिरी पतंग लेने गया था। जहां वह खेत में लगे तारों की चपेट में आ गया। तारों पर करंट के चलते वह बुरी तरह झुलस गया। बच्चे की चीख पुकार सुन पहुंचे लोगों नेउसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, सोमवार सुबह विक्रम (8) का शव उसी खेत से कुछ दूर मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
एक दिन पहले लापता हुआ था मासूम
विक्रम रविवार शाम को लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। सोमवार सुबह विक्रम का शव रघुराज सिंह के खेत में मिला है। बालक का शव मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिय। मृत बालक करंट से झुलसा बताया जाता है. परिजनों का आरोप है कि बालक की मौत के बाद उसके शव को दूसरे स्थान पर रखकर छिपाने का प्रयास किया गया है।
जंगली जानवर से फसल बचाने को लगाया था करंट
जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत के तारों पर करंट लगाया था। वहीं सीओ अंकित कुमार ने बताया कि रात ढाई बजे बच्चे के लापता होने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सोमवार सुबह उसका शव मिलने पर खेत मालिक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के मामले में कार्रवाई की जा रही है।