ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत

शाहगंज /संकल्प सवेरा जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुरिस गांव में सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के सुरिस गांव में शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेल रहा तीन वर्षीय अनफ पुत्र अबुसाद मासूम ट्रैक्टर बैक करने के दौरान पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।












