INDvsSL : कोलंबो में बारिश के बाद मोहम्मद सिराज की सुनामी
एशिया कप का फाइनल में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। श्रीलंका की इस तबाही के सूत्रधार रहे भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज। भारत को पहली सफलता बेशक जस्प्रीत बुमराह ने दिलाई। लेकिन, यह सिराज ही थे, जिन्होंने अपने चौथे ओवर में चार बल्लेबाजी को पवीलियन की राह दिखाई। उन्होंने चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा और पथुम निसांका को आउट किया। इन झटकों के बाद श्रीलंका कभी उबर नहीं पाई और आखिर में 16वें ओवर में 50 रन पर सिमट गई
एक वक्त तो सिर्फ 8 रन के स्कोर पर 5 श्रीलंकाई बल्लेबाज पवीलियन लौट गए थे। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 17 रन विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने बनाए। मेंडिस के अलावा सिर्फ दुशन हेमंता ही दहाई अंकों में पहुंच पाए। टीम के लिए तीसरा सर्वोच्च स्कोर दुनिथ वेल्लालागे का था, जिन्होंने 8 रन बनाए। इसके बाद सबसे अधिक योगदान अतिरिक्त 5 रनों का था
इससे पहले वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है, जो 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर सिमट गई थी
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। इसके बाद बुमराह को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला कभी नहीं थमा। मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या के सामने कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे