खनन माफिया सक्रिय तालाबों नहरों की मिट्टी की हो रही धड़ल्ले से बिक्री![]()
संकल्प सवेरा मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर / मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय है दर्जनों जेसीबी और ट्रैक्टर लिए तालाब और नहरों की मिट्टी की खुदाई कर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं प्रशासन पूरी तरह से मिला हुआ है प्रशासन के आंख के नीचे दिन रात धड़ल्ले से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों द्वारा मिट्टी खुद ही जा रहे हैं मुंगरा बादशाहपुर के आसपास क्षेत्र में सरकारी तालाबों और नहरों से खुदाई में निकली मिट्टी भू माफियाओं की नजर पर चढ़ी हुई है
भूमाफिया रात दिन येन केन प्रकारेण नहरों के किनारे की मिट्टी 400 से 500 ट्रक ट्रैक्टर लगाकर बेच रहे हैं और सरकारी खजाने को भारी चूना लगा रहे हैं खनन माफियाओं की कहते हैं पहुंच बहुत ऊपर तक है खनन माफियाओं के यहां अधिकारी कर्मचारी दरबार करते बताए जाते हैं
मुंगरा बादशाहपुर के भैरोपुर नवा गाड़ी गोरैयाडीह रामपुर निभापुर धौराहरा मैं भी का तालाब खनन माफियाओं की भेंट चढ़ चुके हैं क्षेत्र के अनेक गांव में दबंग प्रधानों द्वारा जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है और उसे बेचा जा रहा है तहसील प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय बनाना है












