भारतीय शिक्षा बोर्ड की बैठक 13 जुलाई को
जौनपुर,संकल्प सवेरा। भारतीय शिक्षा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक 13 जुलाई 2025, दिन रविवार को होटल रिवरव्यू में आयोजित की जाएगी। यह बैठक कक्षा 8, 10 एवं 12 तक संचालित हो रहे निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ सुनिश्चित की गई है।
इस बैठक में भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एन. पी. सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र शामिल होंगे।
वाराणसी-आजमगढ़ मंडल के समन्वयक बृजमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक का उद्देश्य निजी विद्यालयों को बोर्ड की कार्यप्रणाली, संबद्धता प्रक्रिया एवं भावी योजनाओं से अवगत कराना है।
उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय ज्ञान परंपरा का भी समावेश किया गया है, जिससे छात्रों को न केवल वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सके, बल्कि वे अपनी जड़ों से भी जुड़े रहें।