जौनपुर।मदरसा चश्मये हयात रेहटी त्रिलोचन में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मदरसा कमेटी के पदाधिकारीगण सदस्य एवं शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित हुए। जबकि महामारी से बचाव के कारण मदरसा के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं थे। मदरसा के प्रबंधक श्री नेहाल खालिद ने झंडारोहण किया। एवं देश के विकास में अपना योगदान देने और एकता कायम करने के लिए ।शपथ दिलाई । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें मदरसा स्टाफ सहित कमेटी के लोग भी उपस्थित रहें।
मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम में 74 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जौनपुर। मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछली शहर में 74 वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मदरसा के प्रबंधक ने झंडारोहण कर देश में एकता कायम करने के लिए शपथ दिलाई देशभक्त के नारों से मदरसा परिसर गूंज उठा महामारी के कारण छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं थे ।सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मदरसा में स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा मदरसे के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें मदरसा के स्टाफ सहित कमेटी के लोग उपस्थित रहे।












