कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को लेकर बढ़ाई सक्रियता
CMO ने दिए व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
केरल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनपद में सतर्कता बढ़ा दी गई है। नगर समेत सभी विकास खंडों में 22 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को सक्रिय करने के साथ ही लक्षण वाले लोगों की आरटी पीसीआर से जांच के लिए नमूना लेने का निर्देश दिया गया है। कोरोना के
नए वेरिएंट जेएन-1 से बचाव के लिए जनपद में तैयारी तेज कर दी गई है।
जौनपुर,संकल्प सवेरा। केरल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनपद में सतर्कता बढ़ा दी गई है। नगर समेत सभी विकास खंडों में 22 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को सक्रिय करने के साथ ही लक्षण वाले लोगों की आरटी पीसीआर से जांच के लिए नमूना लेने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 से बचाव के लिए जनपद में तैयारी तेज कर दी गई है। अस्पताल आने वाले जिन मरीजों में लक्षण मिलेंगे उनका नमूना लेकर आरटी पीसीआर से जांच के लिए भेजा जाएगा
ऑक्सीजन प्लांटों को दुरुस्त करने के साथ ही शासन के निर्देश पर 15 दिसंबर को सभी एल-1 व एल-2 अस्पतालों में मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों को परखा गया।
महामारी वैज्ञानिक डॉक्टर जियाउल हक ने बताया कि शासन स्तर से अभी जनपद में कोई निर्देश नहीं आया है, लेकिन जिले स्तर पर बचाव की तैयारी तेज कर दी गई है। प्रत्येक ब्लाकों में आरआर टीम को सक्रिय करने के साथ ही अधिक से अधिक जांच के लिए सभी अधीक्षकों को पत्र लिखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि बदलापुर, मड़ियाहूं, महराजगंज सहित पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटी पीसीआर से जांच के लिए नमूना नहीं लिया जा रहा था। सभी अस्पतालों को अधिक से अधिक जांच के लिए पत्र भेजा जाएगा।